चेहरे की छाया( कालापन ) का अयूर्वादिक इलाज



कभी-कभी चेहरे में कालापन आ जाता है जिसे चेहरे की छाया कहते हैं। इसमें चेहरे की त्वचा में काले या भूरे रंग के दाग-धब्बे भी हो जाते हैं।

     चेहरे का कालापन दूर करने के लिए
                 अयूर्वादिक उपाय

गेंदे के फूल से हटाए झाई

झाई के उपाय में गेंदे के फूल और गेंदे के पत्ती ले और पीस ले| झाई हटाने के घरेलू उपाय  मे यह एक सफल उपाय है जिस के नियमित उपयोग से झाई ख़तम हो जाती है| रात को लेप करे और सवेरे धो दे|

★★

काले तिल और हल्दी से झाई हटाए

झाइयां की क्रीम  का इस्तेमाल करे उस के बदले फेस की झाइयों का इलाज जानिए कैसे करे ।

काले तिल और हल्दी के उपयोग से काले तिल को गुलाब जल के साथ मिला के पीस ले और फिर इस मे हल्दी और नींबू का रस मिला के झाई पर लगा के रखे ।

एक घंटे तक तक धोएं नही

इस मे एलो वेरा जूस मिलाया जाए तो और भी अच्छा काम करेगा|


संतरे के छिलके से हटाए झाइया

संतरे के छिलके मे गुण है जो काले दाग धब्बे मिटा दे और त्वचा के मेलानोसाईट मे अधिक मेलेनिन के निर्माण पर रोक लगाए ।


इसलिए झाइयों का उपचार करने के लिए संतरे के छिलके को पीस ले और इस मे तुलसी का रस मिला के जहाँ पर झाई है वहाँ पर लगा के रात भर रहने दे।

बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, अरीठा से झाई निकाले अरीठा को भिगो के पीस दे|

 इस मे बेकिंग सोडा मिलाए और फिर थोड़े बूँद हाइड्रोजन पेरोक्साइड डाल के झाइयों पर 10 मिनिट तक घिसे और फिर धो दे।


 यह झाइयां मिटाने की क्रीम (jhaiya mitane ki cream) का प्रयोग करे या तो घर पर ही बनाए|

झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम घर पर बनाने के लिए

 झाइयां के लिए क्रीम बनाने के लिए
 इस मे आप ले

मलाई     5 ग्राम (2 चमच्च)
हल्दी      1 ग्राम (आधा चम्मच)
शहद      1 ग्राम
 बादाम   4  (बादाम रात को भिगोकर रखना है।)

सभी को मिलाकर कर पेस्ट बनाएं।
तो फ्रेश एंटी स्पॉट क्रीम तैयार।

20 मिनट के लिए चेहरे में लगाए।
यह प्रयोग दिन में 2 बार करे।

21 दिन लगातार उपयोग करे।


झाई गायब होंगे और साथ मे त्वचा मे भी अनोखा निखार आएगा|

झाई मिट जाने के बाद भी यह प्रयोग करते रहे हफ्ते मे दो बार तो त्वचा की कोमलता और रंगत बरकरार रहेगी|

◆◆
नोट

बाजार की क्रीम में होते है हानिकारक एसिड

 ध्यान मे रखे की इन झाइयों की क्रीम मे होते है hydroquinone, kojic acid, retinoid जो की लंबे समय के उपयोग पर त्वचा के लिए हानिकारक है तो बेहतर है की घरेलू नुस्खे से झाइयां हटाए।

किसी भी शरीरक  स्मयसा के लिए  contact करे।
Whats 94178 62263
Email-sidhayurveda@gmail.com





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ