गुर्दे की पथरी को करे छूमंतर- सिद्ध पथरी नाशक कल्पचुर्ण 3 mm की पथरी 3 दिन में खत्म


      




                   गुर्दे की पथरी में

  सिद्ध पथरी नाशक कल्पचुर्ण

    तोरई चूर्ण युक्त 

   यूरिन ब्लैडर की पथरी में कारगर


योग : कैसे दवा सेवन करे

💐👌💐
⏯️ सिद्ध पथरी नाशक कल्पचुर्ण 1चम्मच
⏯️  गोक्षुरादि गुग्गुल 1गोली
⏯️ लिथोफलुष कैप्सुल
यह ख़ुराक है।

⏯️ सेवन विधि- 4 निम्बू के रस को  250 ग्राम में मिलाकर थोड़ा नमक मिला सकते हैं सिकंजमी बनाए और 1 चम्मच  दवा गोक्षुरादि गुग्गुल 1गोली ले ।

⏯️ दवा के 20 मिनट बाद लिथोफलुष कैप्सुल: पानी से ले
👌👌💐

♦️  पथरी नाशक चुर्ण  वजन -200 ग्राम  :मूल्य  550 रुपये
♦️  लिथोफलुष कैप्सुल:  मूल्य 110 रु
⏯️  गोक्षुरादि गुग्गुल गोली 120 रु
⏯️  बकोरियर खर्च 110 रु
⏯️     टोटल 890 रु
⏯️      15 की दवा

⏯️  2 बार दिन ऐसे ही दवा ले।
💐💐💐

⏯️ गुर्दे की पथरी में सिद्ध कायाकल्प चुर्ण

⏯️ पथरी 5 mm तक की 3 दिन में गुर्दे से बाहर निकल जाती है।अगर पथरी बड़ी या ज्यादा हो तो 15 दिन कायाकल्प चुर्ण का सेवन के बाद टेस्ट करा हमे रिपोर्ट करे।
   💐💐💐

⏯️ 45 दिन का पूरा कोर्स करे । बार बार गुर्दे में पथरी नही बनेगी
💐💐💐

*जब दवा लेगे दर्द तत्काल मिट जाएगा।

किडनी स्टोन या गुर्दे की पथरी क्या है
(What is Kidney Stone)

आयुर्वेद में पथरी को अश्मरी कहा गया है, इसमें वात दोष मूत्राशय में आये हुए शुक्र सहित मूत्र को या पित्त के साथ कफ को सूखा देता है तब पथरी बन जाती है। जब यह अश्मरी मूत्र मार्ग में आ जाती है तब मूत्र त्याग में अत्यधिक रुकावट एवं असहनीय पीड़ा उत्पन्न करती है। इसके कारण अंडकोष से लेकर लिङ्ग मूत्राशय एवं पार्श्व में पीड़ा होती है। वात के कारण जब यह अश्मरी टुकड़े-टुकड़े होकर मूत्र मार्ग से निकलती है तब इसे आयुर्वेद में शर्करा कहा गया है।

👌💐👌
किडनी स्टोन चार प्रकार के होते हैं-

कैल्शियम स्टोन
यूरिक एसिड स्टोन
स्ट्रूविटा स्टोन
सिस्टिन स्टोन
इनमें से कैल्शियम स्टोन और यूरिक एसिड स्टोन आम तौर पर सबसे ज्यादा पाये जाते हैं।

👌💐👌
किडनी स्टोन या गुर्दे में पथरी क्यों होती है
(Causes of Kidney Stone)

आजकल गुर्दे में पथरी होना जैसा सामान्य हो गया है। इसके लक्षण नजर आते ही तुरंत पथरी का इलाज (Pathri ka ilaj) करना चाहिए. आइये जानते हैं किडनी की पथरी किन कारणों से होती है।

कम मात्रा में पानी पीना इसका एक मुख्य कारण है
यूरीन में केमिकल की अधिकता
शरीर में मिनरल्स की कमी
डिहाइड्रेशन
विटामिन डी की अधिकता
जंक फूड का अति सेवन।
💐👌💐

किडनी स्टोन होने के लक्षण
(Symptoms of Kidney Stone)

वैसे तो गुर्दे में पथरी होने से दर्द होता है लेकिन इसके साथ ही कई और लक्षण होते हैं-

मूत्र त्याग के समय दर्द

पीठ के निचले हिस्से, पेट में दर्द और ऐंठन

मूत्र में रक्त आना

जी मिचलाना और उल्टी आना

दुर्गन्धयुक्त पेशाब

बार-बार पेशाब आना परंतु खुलकर पेशाब न आना

बुखार, पसीना निकलना आदि
💐👌💐

          

सिद्ध पथरी नाशक कल्पचूर्ण घटक


तोरई चूर्ण 500ग्रा,त्रिफला -250 ग्रा *इंद्राण से बनी  हुई अजमायन-200 ग्राम *गिलोय चूर्ण-100 गरा *अर्जुन छाल चूर्ण -100 ग्राम ब्रह्मा बूटी चूर्ण- 100 ग्राम *शंखपुष्पी चूर्ण-100 ग्राम *कलौंजी -100 ग्राम आवला चूर्ण-100 ग्राम *नसांदर -100 ग्राम,गोखरू 100 ग्राम,रीठा 100 ग्राम,सुहागा भुना 50 ग्राम,मुलिखार 100 ग्राम,जविखार 100ग्राम,कलमिसोरा 100 ग्राम। गोखरू100ग अपामर्ग -50 ग्राम * जटामांसी -50 ग्राम सत्यनाशी -50 ग्राम * काला नमक -50 ग्राम *सेंधानमक -50 ग्राम *ऐलोवैरा रस -500 ग्राम 


सभी चूर्ण को एलोवेरा रस में मिलाकर 

सांय मे सुखाय । जब सुख जाए तब आप का काया कल्प चूर्ण बनकर तैयार हो गया है ।विधि अनुसार सेवन करे।


तुरंत पथरी दर्द  से मिले आराम
गुर्दे की पथरी नाशक सिद्ध योग online मंगवाए

यह लिंकः whats का है आप सीधे whats से जुड़कर मूल्य बारे जान सकते हैं। टाइप करें  गुर्दे की पथरी  https://wa.me/message/KP3KK3XHYS67F1     

💐👌💐
संपर्क सिद्ध अयुर्वेदिक आश्रम सिरहिन्द
whats 94178 62263
whats 78890 53063

             


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ