सिद्ध बुद्धिवर्धक चूर्ण(शंखपुष्पादि चूर्ण)


सिद्ध बुद्धिवर्धक चूर्ण
 (शंखपुष्पादि चूर्ण)
★ पढ़ाई में कमजोर बच्चे यह चुर्ण उपयोग करे पढ़ाई की कमजोरी दूर होगी।


★ मानसिक तनाव, चिंता, डर, डिप्रेशन में कारगर है यह चुर्ण।

★ कोई भी उम्र हो यह चुर्ण उपयोगी हैं।

★ नींद की कमी पूरी कर दिमाग को स्वस्थ रखता है।

- एकाग्र ना हो पाना, कमजोर स्मरणशक्ति, अवसाद, चिंता, द्विध्रुवी विकार , भावनात्मक प्रतिक्रियाओं का बढ़ जाना-अधिक रोना या संवेदनशील या आक्रामक होना।

- यदि आप अत्यधिक तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं तो आप निष्क्रिय हो जाते हैं और कम काम करने लगते हैं। यह आपके काम की प्रगति को भी प्रभावित करता है।
   

  *तो यह चुर्ण आप को फायदेमंद साबित होगा*
आप बहुत आसानी से विचलित हो जाते  है और लगातार अज्ञात डर के नीचे आ जाते हैं।

प्रेरणा, समर्पण और आत्मविश्वास का अभाव होने लगते है तो यह चुर्ण आप को इन से बाहर ले कर आएगा।

आप अपने आप को दूसरे लोगों से अलग रखते हैं और आत्महत्या के विचार आते रहते हैं।
यह बुद्धिवर्धक चुर्ण आप को 100% लाभ देगा।

बुद्धिवर्धक चुुर्ण
आवश्यक सामग्री :-

शंखपुष्पी 150 ग्राम
गुडूची 100 ग्राम
ब्राह्मी 50 ग्राम
शतावर 50 ग्राम
बादाम 100 ग्राम
हल्दी 50 ग्राम
सोंफ 50 ग्राम
कालीमिर्च 10 ग्राम
छोटी इलायची बिज 10 ग्राम
तरबुज बिज गिरी 20 ग्राम
अश्वगंधा 50 ग्राम
आवला 50 ग्राम
जटामांशी 20ग्राम
तुलसी पंचाग 10 ग्राम
धागा मिश्री 250 ग्राम
सारे सामान को कुटपिस कर चूर्ण तैयार कर ले ।
और सुबह शाम एक एक चमच्च दूध के साथ ले।
बच्चों को आधा चमच्च दूध के साथ नित्य प्रयोग दे।
★★★
फायदे
◆मानसिक रोग में कारगर
◆दिमागी तनाव फायदेमंद
◆भूलने की आदत में फायदेमंद
◆ दिमागी रूप से सशक्त बनाता है दिमाग तेज़ करता है ।
◆अनिद्रा के रोगों में सहायक ।
◆मानसिक परेशानी और तनाव दूर करता है ।
◆थाइरोइड के रोग में लाभदायक थाइरोइड कम करता है ।
◆शरीर में सुस्ती नही आने देता हरदम एक्टिव रखता है ।
आज के समय में बच्चों के लिए ये चूर्ण अत्यंत आवश्यक है इसलिए आज ही इसे घर बनाए और प्रयोग करे।
जो लोग ध्यान करते हैं वो यह चुर्ण जरूर उपयोग करे।
                     ऑनलाइन मंगवाए
                निःशुक्ल अयूर्वादिक सलाह ले
                 What's 84178 62263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ